छत्तीसगढ़

CG – तितीरगांव के आदिवासी छात्र डॉक्टर बनकर गांव में लौटने पर आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया…

तितीरगांव के आदिवासी छात्र डॉक्टर बनकर गांव में लौटने पर आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया

जगदलपुर। जगदलपुर शहर से सटे गांव तितिर गांव का एक आदिवासी छात्र सतीश कश्यप डॉक्टर बनकर गांव में वापस लौटने पर समस्त ग्रामीणजन व प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं होनहार छात्र सतीश कश्यप का फूल माला पहनाकर व आरती उतारकर तथा पटाखे फोड़ कर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि सतीश कश्यप बिलासपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री प्राप्त कर अपने गृह ग्राम तीतर गांव में पहुंचे।

ज्ञात हो कि सतीश कश्यप अभी वर्तमान में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में ग्राम पंचायत तितिरगांव के सरपंच श्रीमती खीर मनी कश्यप के पुत्र हैं। तथा उन्होंने माध्यमिक स्तर तक तितिरगांव के शासकीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण की थी।

डॉक्टर बनकर लौटने पर सतीश कश्यप को समस्त ग्रामवासी के अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य वंदना भदोरिया, मिडिल स्कूल के प्रधान अध्यापक के रामप्रसाद के अलावा व्याख्याता गजेंद्र श्रीवास्तव ,सावित्री कश्यप, निशा भदोरिया ,खुशबू चेरपा, रितु सिंह, डीके साहू, चंद्रिका राज, बेबी रानी महापात्र ,अभिषेक सिंह, सुरभि बाजपेई आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button