CG – ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में धुमधाम के साथ मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती…

ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में धुमधाम के साथ मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के कुल्दाडिही में डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती बिरसा मुंडा युवा घोटुल में 14 अप्रैल को 134वीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए।
डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। जिसमें ग्राम के सभी जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा सरपंच प्रतिनिधि मन्नूराम शोरी ग्राम प्रमुख शोभराय मरकाम अमर मंडावी अनित मरकाम संदीप मरकाम हरिचंद मरकाम रोमेश नेताम प्रकाश नेताम एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।