छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय बेमेतरा का घेराव 16 अप्रैल को… छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के नेतृत्व में घेराव… विशेष रूप से उपस्थित होंगे प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू

घेराव

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ के नेतृत्व में 16 तारीख को जिला कार्यक्रम अधिकारी का घेराव विभिन्न मांगों को लेकर विशेष रूप से उपस्थित होंगे प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू एवं अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे उपस्थित सभी पहले कलेक्ट्रेट के पास इकट्ठा होंगे उसके बाद रैली निकाल कर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के लिए रवाना होंगे
जिला अध्यक्ष विद्या जैन ने बताया है कि 27/03/2025 को बेमेतरा शहरों में किया गया नियुक्ति गलत तरीके से हुआ है। सही और पात्र सहायिकाओं का नही करके किसी अन्य केश कार्यकर्ता को प्रमोशन दिया है। तत्काल उस नियुक्ति को निरस्त करने किया जाये 31 दिसंबर 2024 के बाद केश कार्यकर्ताओं को समायोजित करना संभव नही होता तो उनको हटाने का कार्यवाही करना था
(1) नवागढ़ परियोजना के सेक्टर कटई के बदनारा आंगनबाड़ी केन्द कमांक 03 की नियुक्ति जांच का विषय है उस नियुक्ति का जांच करना चाहिए ताकि सही और पात्र उम्मीदवार का चयन हो सके।
(2) अधिकारी के द्वारा बात बात पर कार्यकर्ता सहायिका को नोटिस देकर सेवा समाप्ति करने की कार्यवाही व धमकी दिया जाता है, वह भी गलत है जिससे हम जिला की समस्त बहने मानसिक रूप से आहत और डरे हुये है उसे तत्काल रोक लगाई जावे।
(3) पोषण ट्रेकर में फेस कैप्चरिंग OTP FRS के लिए दबाव नहीं दिया जाए इसके लिए हमको 5 जीमोबाईल फोन और जिला की सभी सेक्टरों में ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, गांव में कई दिननेटवर्क नहीं होने से काम करने में दिक्कत आता है उसके लिए कार्यकर्ताओं को दबाव नहीं दिया जाए ताकि हम अपना काम। अच्छे से कर सके नहीं तो हम मानसिक रूप से पेरशान है डरे हुए है।
(4) जिला की समस्त परियोजना में जिन सुपरवाइजरो को 5 वर्ष या इससे अधिक हो चुका है उसे तत्काल जिला से अन्यत्र किया जाने की संघ द्वारा मांग करते है । एक जगह काफी लम्बे समय से रहने के चलते भी सुपरवाईजर मैडम लोगो के द्वारा कार्यकर्ता सहायिका बहनो से दूर व्यवहार किया जाता है, जिससे हम क्षुब्ध है किसी सब मांगों को लेकर 16/04/2025 को जिला के समस्त कार्यकर्ता सहायिका बहनों सामूहिक अवकाश में रहकर जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा का घेराव करेंगे।

Related Articles

Back to top button