छत्तीसगढ़

CG – राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 07 जुआरियान को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया…

जुआरियान पर बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

07 जुआरियान को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया।

इंदिरा नगर चौक में की गयी कार्यवाही।

जुआरियान के कब्जे से 5080/रूपये नगदी, एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।

जुआरियान के विरूद्व छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही।

नाम आरोपी :-

01. इंदर भोजवानी पिता नंदलाल भोजवानी उम्र 35 साल सा0 चौखडियापारा, थाना बसंतपुर

02. प्रियांश घिडिया पिता किशन घिडियाउम्र 25 साल सा0 इंदिरा नगर चौक थाना बसंतपुर

03. विजय भोजवानी पिता स्व0 शीतल भोजवानी उम्र 47 साल सा0 इंदिरा नगर चौक थाना बसंतपुर

04. वेनदास साहू पिता कृष्णा दास साहू उम्र 49 साल सा0 ग्राम भटगुना थाना डोंगरगांव

05. संजय रूपचंदानी पिता अर्जुन दास रूपचंदानी उम्र 40 साल सा0 सिंधी कॉलोनी थाना बसंतपुर

06. सुरेन्द्र कुमार मोटवानी पिता स्व0 गोपीचंद मोटवानी उम्र 41 साल सा0 दीनदयाल नगर चिखली पु0चौकी चिखली

07. उत्तम भोजवानी पिता स्व0 सेवाराम भोजवानी उम्र 32 साल सा0 इंदिरा नगर चौखडियापारा थाना बसंतपुर

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में बसंतपुर पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 15.04.2025 को थाना बसंतपुर पुलिस के द्वारा 07 जुआरियान पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बसंतपुर को सूचना प्राप्त हुआ था। कि इंदिरा नगर चौक के पास कुछ जुआरियान ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा इंदिरा नगर चौके पासं घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 07 जुआरियान को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम 01. इंदर भोजवानी पिता नंदलाल भोजवानी 02. प्रियांश घिडिया पिता किशन घिडिया 03. विजय भोजवानी पिता स्व0 शीतल भोजवानी 04. वेनदास साहू पिता कृष्णा दास साहू 05. संजय रूपचंदानी पिता अर्जुन दास रूपचंदानी 06. सुरेन्द्र कुमार मोटवानी पिता स्व0 गोपीचंद मोटवानी 07. उत्तम भोजवानी पिता स्व0 सेवाराम भोजवानी बताये है। जिनके पास एवं फड से नगदी रकम 5080/रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर जप्त किया गया।

उक्त 07 आरोपियों के विरूद्व थाना बसंतपुर में धारा छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 03 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है पृथक से सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button