छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी,ऑफिस में IED लगे होने का जिक्र,बीडीएस टीम की जांच तेज

जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की कथित धमकी मिली.

कवर्धा: जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की कथित धमकी मिली. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा मेल कश्मीर से आया है. मेल में तमिलनाडु का उल्लेख किया गया है. इस मेल में बुधवार दोपहर ढाई बजे तक की टाइमिंग दी गई है.

मेल आने के बाद कवर्धा प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में बम डिस्पोजल स्काउड (Kawardha Bomb Disposal Squads) को बुलाया गया. कलेक्टर कार्यालय को सील कर दिया गया. उसके बाद टीम कलेक्टर कार्यालय के अंदर बारीकी से बम और आरडीएक्स जैसी चीजों का पता लगा रही है.

कलेक्टर कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है. किसी भी कर्मचारी को कलेक्टर कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कवर्धा पुलिस और बीडीएस की टीम लगातार एक्शन में है. खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है. मेल की जांच की जा रही है. कवर्धा कलेक्टर परिसर में बीडीएस की टीम और सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई है.

कवर्धा कलेक्टर परिसर की बारीकी से जांच की जा रही है. ऑफिस के कोने कोने में बम खोजने वाली मशीन से पता लगया जा रहा है. कवर्धा पुलिस की साइबर सेल भी इस टीम की जांच में जुड़ गई है. सभी तथ्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस केस में पुलिस हर तरह से एहतियात के साथ जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button