छत्तीसगढ़

CG – डिप्टी सीएम अरूण साव ने जारी किया बयान, बर्खास्त शिक्षकों के समायोजन को लेकर कही ये बड़ी बात….

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार बर्खास्त बीएड शिक्षकों को समायोजित करने को तैयार हो गयी है। चीफ सेकरेट्री की अध्यक्षता वाली कमेटी में इसे लेकर प्रस्ताव भी आया था। जिस पर कमेटी के अधिकांश मेंबर संतुष्ट थे।

सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए B.Ed शिक्षकों को दोबारा बहाल करने या उनके लिए वैकल्पिक समाधान की दिशा में पहल की जा रही है। इस पूरे मामले में राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अरुण साव ने भी बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर एक समिति का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर रही है। अरुण साव ने स्पष्ट किया कि “जैसे ही कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होगी, राज्य सरकार उस पर आवश्यक कार्रवाई करेगी।”

वहीं दूसरी ओर, लंबे समय से लंबित सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिए गए हैं। सरकार इस दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि बर्खास्त B.Ed शिक्षकों के अनुभव और योग्यताओं को देखते हुए सरकार उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

B.Ed प्रशिक्षित शिक्षक वर्षों से बहाली की मांग कर रहे थे। शिक्षकों ने कई बार प्रदर्शन भी किया, ज्ञापन सौंपे और सरकार से रोजगार की गुहार लगाई। अब जब सरकार की ओर से इस दिशा में गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं, तो शिक्षकों में एक नई उम्मीद जगी है।

Related Articles

Back to top button