अन्य ख़बरें

परीक्षा देने गई नाबालिग लड़की नहीं लौटी घर भगा ले जाने का संदेह,मामला दर्ज

Minor girl who went to take exam did not return home, suspicion of being kidnapped, case registered

नयाभारत लखनपुर:- एक नाबालिग लड़की के ग़ायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमानंद सारथी पिता स्व0 परबस्ती सारथी जाति घासी 37 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर नपं लखनपुर ने 15 अप्रेल दिन मंगलवार को थाना उपस्थित आकर प्राथमिकी दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की स्कूल से ग़ायब है। दरअसल नाबालिग कक्षा नौवमी की छात्रा है और परिक्षा देने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गई थी जो वापिस घर नहीं लौटी । स्कूल कर्मचारी तथा उसके सहेलियों से पता करने पर मालूम हुआ कि नाबालिग अपने सहेलियों के साथ फोटो खिंचवाने स्टुडियो गई थी। सहेलियों से बोली मैं अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घर चली जाऊंगी।और एक युवक जो मुंह में मास्क पहने हुए था के साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर चली गई। जो देर शाम तक घर वापस नहीं आई।लापता नाबालिग के बारे में घरवालों ने आस-पड़ोस रिस्तेदारो में पता तलाश किया पता नहीं चला।परिजनों द्वारा शंका जताई जा रही है कि कोई अनजान व्यक्ति लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया होगा। मामले में दफा 137(2) बीएनएस कायम कर लखनपुर पुलिस नाबालिग की पता तलाश करने जुटी है।

Related Articles

Back to top button