CG – बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने जलसंकट में जूझ रही बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी, बस्तर के खनिज संसाधनों के निजीकरण व Ed.CBI के दुरुपयोग के खिलाफ काले झंडे साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केंद्र की भाजपा सरकार का किया विरोध प्रदर्शन…

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने जलसंकट में जूझ रही बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी, बस्तर के खनिज संसाधनों के निजीकरण व Ed.CBI के दुरुपयोग के खिलाफ काले झंडे साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केंद्र की भाजपा सरकार का किया विरोध प्रदर्शन…
देश के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर आरोप पत्र दाखिल कर सिर्फ बदले की भावना से राजनीति कर रही केंद्र की मोदी सरकार…
इंद्रावती नदी में तत्काल पानी व मटनार,देउर गांव में बैराज,रावघाट रेल परियोजना करें जल्द से जल्द शुरू करे भाजपा सरकार..कांग्रेस पार्टी लड़ेगी जनता लड़ती रहेगी…
जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में जलसंकट में जूझ रही बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी,बस्तर के खनिज संसाधनों के निजीकरण व देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी , सोनिया गांधी पर आरोप पत्र दाखिल कर ED.CBI के दुरुपयोग के खिलाफ एवं इंद्रावती नदी में तत्काल पानी छोड़ने व मटनार,देउर गांव में बैराज बनाने सहित रावघाट रेल परियोजना जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ काले झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया…
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा सरकार इंद्रावती विकास प्राधिकरण के कार्यालय में ताला लगाकर अपनी उद्योगिग़ नीति हेतु बैठक शहर के आलीशान होटल में करती है, भाजपा की सरकार बस्तर के खनिज सम्पदा को अपने पूंजीपति मित्रो सौंपने जा रही है,बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के सूखने के कगार पर है..बस्तर के आदिवासियों की जल, जंगल,जमीन को उजाड़ कर बस्तर की सुंदरता के साथ साथ खिलवाड़ यह सरकार कर रही है..एक बार फिर से बस्तर के लोंगों का लोकतांत्रिक अधिकार खतरे में है। हमारे जल, जंगल, जमीन हमारी संस्कृति पर सरकार और सरकार के पूंजीपति मित्रों की नजर लग चुकी है।आज बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी पूरी तरह से सूख चुकी है, पिछले कई दिनों से इंद्रावती से सटे किसान इंद्रावती नदी में पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, परंतु डबल इंजन की सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही है,विगत 14 महीना से राज्य में भाजपा की सरकार है, जल संसाधन मंत्री बस्तर से ही आते हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बस्तर से हैं जो कि स्वयं जगदलपुर के विधायक हैं बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 9 बड़े प्रोजेक्ट आज तक इंद्रावती नदी में इस सरकार ने आरंभ नहीं करा पाया है वही उड़ीसा सीमा से चित्रकूट जलप्रपात के बीच 10 छोटे एनीकेट बने हैं जिनमें से वर्तमान स्थिति में चार एनीकेट पूरी तरह से सूख चुके हैं, मटनार बैराज और देउरगांव बैराज को प्रशासनिक स्वीकृति ये सरकार नहीं दे रही है और ना ही ओडिशा सरकार पर खातिगुड़ा डैम से पानी छोड़ने दबाव बनाया जा रहा है भाजपा सरकार बताए रावघाट रेल परियोजना , मटनार और देउरगांवँ बैराज कब बनेगा? वही कांग्रेस के विरोध पश्चात शहर के आलीशान होटल में होने वाली समीक्षा बैठक को जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में किया गया और आनन फानन में की गई समीक्षा बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाना ही भूल गए…!!
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने कहा आज कुल मिलाकर भाजपा सरकार सिर्फ सत्ता की लोलुपता में मस्त है आज भाजपा सरकार की लापरवाही से इन्द्रावती और बस्तर दोनों बहुत बड़े संकट में है..आज हाथ में काले झंडे लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन करने निकले कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोका गया और अलग अलग थानों में नज़रबंद किया गया जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है..अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा…
मौर्य ने आगे वही भाजपा सरकार लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ED द्वारा आरोप पत्र दाखिल करना राज्य की शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है। यह लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है, सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है जो पूरी तरह से पागल हो चुका है। यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व कभी चुप नहीं रहेगा।
इस दौरान प्रेमशंकर शुक्ला, रेखचंद जैन, अतिरिक्त शुक्ला, हनुमान द्विवेदी,कविता साहू, रविशंकर तिवारी,जाहिद हुसैन, सेमीयल नाथ,सुषमा सुता, शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस लता निषाद, चम्पा ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजबीन दास,यूंका अध्यक्ष अजय बिसाई, आदित्य बिसेन, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, पार्षद सूर्यापानी, गौतम पाणिग्रही, कोमल सेना, अफरोज बेगम, लोकेश चौधरी, जस्टिन भवानी, अनुराग महतो,विक्रांत सिंह, कमलेश पाठक,ललिता राव, शादाब अहमद,एस नीला,ज्योति राव, अंकित सिंह,लव मिश्रा,तरणजीत सिंह,सायमा अशरफ,सुनीता दास,मनिता राउत, गोपाल शर्मा,राजेश साहू, फूलसिंह बघेल, राजेंद्र पटवा, भारत बघेल, मनोज,शामकुमारी ध्रुव,सलीम जाफर, अभिषेक अवस्थी,हर्षवर्धन शर्मा, नितेश जोशी, अंकित नागवंशी, तन्मय चौहान, रुद्रप्रताप, रक्षित, रेहान रिजवी,अंशु नाग, कुणाल पांडे,नरेंद्र, खीरेंद्र यादव,समीर खान आदि मौजूद रहे…