छत्तीसगढ़

CG – Bulldozer Action : राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 20 साल पुरानी दुकानों पर नगर निगम ने चलाया बुलडोजर, 15 से ज्यादा दुकाने जमींदोज….

राजधानी रायपुर में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को पंडरी स्थित केनाल रोड के मुहाने पर बड़ी कार्रवाई की।

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक फिर बुलडोजर एक्शन नजर आया है। नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को पंडरी स्थित केनाल रोड के मुहाने पर बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने यहां सड़क किनारे बनी 15 से ज्यादा दुकानों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत जमींदोज कर दिया। इससे पहले मौदहापारा क्षेत्र में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी।

तोड़ी गई दुकानों में बिरयानी, जूते-चप्पल, ठेले और गुमटी जैसे छोटे व्यापार शामिल थे। ये दुकानें बीते 20 वर्षों से स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी कर रही थीं और लोगों के बीच किफायती व स्वादिष्ट खाने के लिए जानी जाती थीं। दुकानदारों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना दिए बिना अचानक कार्रवाई की, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।

दुकानदारों का कहना है कि इन दुकानों से किसी को कोई असुविधा नहीं होती थी और ये छोटे व्यवसाय उनकी आजीविका का एकमात्र साधन थे। वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि ये दुकानें मुख्य सड़क के बहुत पास थीं और इससे यातायात बाधित हो रहा था। कार्रवाई का मकसद ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करना है।

Related Articles

Back to top button