छत्तीसगढ़

CG- स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल….

बिलासपुर। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी एवं पालक 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 मई से प्रारंभ होगी, जो 10 मई तक चलेगी।

जिले में वर्तमान में कुल 34 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं, जिनमें से 21 स्कूल अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यम में संचालित हैं, जबकि शेष 13 स्कूल केवल हिंदी माध्यम में संचालित हैं। विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार किसी भी माध्यम में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी स्कूल में निर्धारित सीटों की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो सीट आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। यह लॉटरी 6 मई से लेकर 10 मई के मध्य आयोजित की जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में की जा सकती है, जिससे सभी वर्गों के विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके। हालांकि, एक विद्यार्थी केवल एक ही स्कूल में आवेदन कर सकता है। यदि किसी विद्यार्थी द्वारा एक से अधिक स्कूलों में आवेदन पाया जाता है, तो उसका आवेदन रद्द किया जा सकता है।

बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कुल सीटों का 25 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया है। इन श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र और बीपीएल सूची में नाम होना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button