उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत, स्टार्टअप के लिए देवभूमि में बन रहा अनुकूल वातावरण…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में शामिल हुए. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार विभिन्न नवीन कार्य योजनाओं के जरिए उत्तराखण्ड को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है.

सीएम ने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी कानून को लागू किया है, यह सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है. बीते साढ़े तीन सालों में राज्य सरकार ने 22 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है. राज्य की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य ने नीति आयोग की ओर से जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून को लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रों को उनका हक मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वर्तमान में मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और साइंस सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य कर रही है. इसके अतिरिक्त, राज्य में स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण भी तैयार किया गया है.

Related Articles

Back to top button