छत्तीसगढ़

CG – 2 दोस्तों की मौत : रील ने बुझाए दो घरों के चिराग, नाबालिगों की बाइक दूसरे बाइक से टकराते हुए खड़े पिकअप से जा भिड़ी, हादसे में दो की मौके पर हुई मौत…..

दुर्ग। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते समय नाबालिगों की बाइक दूसरे बाइक से टकराते हुए खड़े पिकअप से जा भिड़ी। हादसे इतना भयानक था कि बाइक सवार दो नाबालिगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरा नाबालिग घायल हो गया।

यह हादसा नेशनल हाइवे 53 पर भिलाई-खुर्सीपार के बीच हुआ। तीन नाबालिग दोस्त बाइक में सवार होकर पार्टी के लिए जाते समय इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और दूसरे बाइक से टकराते हुए खड़ी पिकअप से जा भिड़ी।

हादसा इतना भयानक था कि सिर पर चोट लगने से दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें गौतम नगर निवासी जय बंसोड़ (17) और हर्ष मेश्राम (16) शामिल है। वहीं तीसरा सवार सुपेला खटाल बस्ती निवासी आदित्य चौहान (16) घायल हो गया। जिसे अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button