CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का डबल अटैक, तेज गर्मी भी और बारिश भी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और बारिश दोनों झेलनी पड़ सकती है। जहां एक तरफ सूरज की तेज़ किरणें लोगों को झुलसा रही हैं, वहीं दूसरी ओर गरज-चमक और बारिश ने भी दस्तक दे दी है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह तेज धूप रहती है, लेकिन दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल जाता है और तेज हवा, बादल और बारिश शुरू हो जाती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश में तापमान में वृद्धि और आंधी-बारिश की दोहरी मार पड़ सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। साथ ही कई जगहों पर बिजली चमकने, अंधड़ (तेज हवा) और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम में बदलाव का कारण वेस्टर्न डिस्टर्बन्स
छत्तीसगढ़ के मौसम में आए इस बदलाव के पीछे एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बन्स जिम्मेदार है, जो इस समय उत्तर-पूर्वी ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर स्थित है। यह विक्षोभ समुद्र तल से 9.6 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला है, जिसकी वजह से हवा के ऊपरी स्तर पर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
तापमान में तेजी से बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले पांच दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न भागों में तापमान इस प्रकार बढ़ेगा
• मध्य छत्तीसगढ़ – अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.
• उत्तर छत्तीसगढ़ – तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
• दक्षिण छत्तीसगढ़ – तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
बारिश के साथ गरज चमक और तेज़ हवाओं का असर भी प्रदेश में देखा जाएगा। खासकर शाम के समय मौसम अचानक बदल सकता है। कई जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राजधानी रायपुर का पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 19 अप्रैल को दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन दोपहर के बाद हल्के बादल छा सकते हैं। शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान: लगभग 42°C और न्यूनतम तापमान लगभग 26°C हो सकता है।