छत्तीसगढ़

CG – शादी पार्टी में खाने से छात्रा की गई जान, चार लोगों की हालत गंभीर, जताई जा रही ये आशंका…..

बालोद। एक परिवार की खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। जहां शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत के बीच एक बच्ची की जान चली गयी, तो वहीं परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर है। घटना बालोद जिले की है। इस घटना में 15 वर्षीय बालिका निप्पी रात्रे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी दो बहनें और दो बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना भिलाई के रिशाली भाटा क्षेत्र में हुई, जहां यह परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में भोजन के बाद सभी ने सामान्य रूप से विदाई ली और बालोद के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में परिवार के सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उल्टी, चक्कर और बेचैनी जैसे लक्षण दिखने लगे।

परिवार को तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 15 वर्षीय निप्पी रात्रे ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में उसकी दो बहनें और दो बुआ अभी भी भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि शादी समारोह में परोसे गए भोजन में कुछ खराबी हो सकती है या फूड पॉइज़निंग का मामला हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भोजन के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतिका निप्पी रात्रे की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button