उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

खत्म होने वाला है 18 साल का इंतजार,कम होगी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी, सीआरएस ने नई रेल लाइन को दी मंजूरी….

उत्तराखंड : देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है. इस खंड पर हाल ही में 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल किया गया. इस नई लाइन के चालू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच रेलवे की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी.

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजना उत्तराखण्ड के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई ऊंचाइयां देगी.

Deoband-Roorkee new railway line ऐतिहासिक कदम- धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. उत्तराखण्ड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रही है और देवबंद-रुड़की रेल लाइन (Deoband-Roorkee new railway line) उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी विशेष धन्यवाद करता हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह परियोजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button