मस्तूरी के जयरामनगर सब स्टेशन से निकलने वाले कई फीडर में 24 घंटे से बंद है बिजली ग्रामीण उपभोक्ता हो रहे परेशान क्या कहते हैं विभाग के जिम्मेदार जानें पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी//बीते शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट लिया तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई कहीं कहीं ओले भी गिरे और मौसम सुहाना हो गया तापमान भी धड़ाम से नीचे आ गया पर सबसे बड़ी समस्या बिजली के उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है जयरामनगर से निकलने वाली कई ऐसे भी फीडर है जहां अभी तक न्यूज़ लिखे जाने तक लाइट नहीं आई है बिजली कटी हुई है बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों से जरूर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कही कही तार टूट गया है तो कहीं कहीं खंबे टूट कर गिर गए हैं जिसके वजह से देरी हो रही है अचानक आए आंधी ने ऐसा तबाही मचाया है कि सबसे ज्यादा समस्या बिजली विभाग वालों को ही हो रही है विभाग के कर्मचारी लगातार मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं पर सुचारू रूप से बिजली की सप्लाई अभी भी कम्प्लीटली शुरू नहीं हुआ है जिसके वजह से उमस भरी गर्मी का सजा बिजली के उपभोक्ताओं को मिल रही है हालांकि ग्रामीण उपभोक्ताओ कों अब भी बिजली की सप्लाई शुरू होने का इंतजार हैँ देखना होगा बिजली विभाग में बैठे अधिकारी कब तक टूटे हुए तारों को और गिरे हुए पोलो को सुधार कर बिजली की तारों में सप्लाई दौड़ा पाते हैं पर एक बात तो साफ है कि उपभोक्ताओं को कई क्षेत्रो में लगभग 24 घंटे से बिजली के बिना रहना पड़ रहा है और भीषण गर्मी में पेड़ों के नीचे दिन काटने को मजबूर हैँ बताते चले कि लगभग 24 घंटे पहले कल इसी टाइम तेज आंधी की वजह से लाइट बंद हुई थी जो अब तक कई फीडर में बंद है जिसके वजह से लोग कहीं पेड़ों के नीचे टाइम पास कर रहे हैं कोई घर के बाहर पेड़ के नीचे आराम कर रहा है तो कोई सामुदायिक भवनों में बैठकर गप्पे लड़ा रहें हैँ।