छत्तीसगढ़

CG- दिल दहला देने वाला हादसा : तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी जोरदार ठोकर, 2 हिस्सों में बंटा शरीर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-रायगढ़ से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर ग्राम टीमरलगा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे एक युवक की मौत हो गई। कार की टक्कर से युवक का शव दो टुकड़ों में बिखर गया। इस हादसे में एक अन्य स्कूटी सवार युवक घायल हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Ertiga कार (क्रमांक CG 13 AY 0765) ने पल्सर बाइक (क्रमांक CG 13 BD 0372) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी भी चपेट में आ गई, जिससे उसमें आग लगने की बात सामने आ रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजन घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ ले गए। सिटी कोतवाली पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button