छत्तीसगढ़

CG – धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच, गुरु गोविंद सिंह वार्ड मे नजुल जमीन होंगे मुक्त, तहसीलदार से वार्ड वासियों ने की पट्टे की मांग…

धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच

गुरु गोविंद सिंह वार्ड मे नजुल जमीन होंगे मुक्त

तहसीलदार से वार्ड वासियों ने की पट्टे की मांग

जगदलपुर। तालाब कब्जा एक गंभीर समस्या है जो जगदलपुर में देखी जा रही है। इससे न केवल जल संसाधन प्रभावित होते हैं बल्कि लोगों के जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तालाबों पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए कानूनी उपाय उपलब्ध है लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

राकसमुंडा तालाब किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा होने की बात कही जा रही है। गुरु गोविंद सिंह वार्ड मे स्थित राकसमुंडा तालाब सालों से किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा किया हुआ है इस बात को वार्ड वासी एवं पटेल पुजारी भी जानते हैं।

वार्ड वासियों की शिकायत पर पार्षद संग्राम सिंह राणा, तहसीलदार रूपेश कुमार मरकाम एवं पटवारी बी.आर. पोरते की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया गया।

तहसीलदार मरकाम ने कहा वार्ड वासियों के शिकायत पर स्थल का निरीक्षण किया गया है पुराने रिकॉर्ड निकला जाएगा। मैं जल्द टीम गठित कर रहा हूं जिसमें आरआई, पटवारी, नजुल शाखा के अधिकारी गण स्थल निरीक्षण कर मुझे अवगत कराएंगे। तालाब गांव की रहेगी तो उसे मुक्त किया जायेगा। उस जगह में जितने भी नजूल की जमीन निकलेंगे उसे भी मुक्त किया जाएगा।

पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा प्रशासन अपना काम कर रहा है। तहसीलदार स्वयं इस पर संज्ञान लिए हैं। तालाबो पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए कानूनी उपाय उपलब्ध है। प्रशासन समुदाय और सभी लोगों को मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए काम करना चाहिए। वार्ड वासियों ने रहने के लिए पट्टे की भी मांग की है, तहसीलदार ने जल्द निराकरण करने की बात कही है।

इस अवसर पर तेज सिंह ठाकुर, प्रभांश गुप्ता,कन्हैया गुप्ता,भोलू,सालिक राम गुप्ता, जयंती डे सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button