छत्तीसगढ़

महासमुन्द पुलिस नें ग्राम बडेसाजापाली भवरपुर में स्थित उपकार ज्वेलर्स दुकान से सोने के आभूषणों की चोरी करने वाले का खुलासा सोने के आभूषण की चोरी करने वाला 01 अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

महासमुन्द//घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उमाशंकर सोनी पिता नवधाराम सोनी सा. बडेसाजापाली के द्वारा चौकी भवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16/04/2025 को मेरा दुकान उपकार ज्वेलर्स बडेसाजापाली में बैठा था उसी दौरान एक अज्ञात ग्राहक सोना खरीदने के लिए आया और चांदी का ताबिज एवं सोने का फुली दिखाने के लिए मुझे बोला तब में सामान को दिखाया तब अज्ञात ग्राहक के द्वारा पसंद नहीं किया और मुझे कान का टाप्स दिखाने के लिए बोलने लगा और मेरे दुकान से बिना सामान लिये चला गया उसके जाने के बाद मे अपने सामान सोने चांदी के जेवर को चेक किया तो मेरे दुकान मे रखे सोने के जेवर कान का बाली 01 नग जिसकी वजन 2.94 ग्राम किमती 23984 रूपये एवं सोने का टाप्स 03 नग जिसकी वज़न 9 ग्राम किमती 69526 रूपये कुल वजन 11. 94 ग्राम कुल जुमला किमती 93510 रूपये गायब था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध/धारा 305, 332(सी) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर साइबर सेल और भंवरपुर पुलिस कि टीम के द्वारा मौका पर जाकर पतासाजी कर 01 व्यक्ति से पूछताछ की गई , जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) जाफर अली पिता स्व. बिलाल अली उम्र 20 वर्ष सा. धोबी पारा खरियार रोड वार्ड नं. 13 नुवापाडा उडिसा का होना बताया। टीम के द्वारा उक्त चोरी करने के संबंध में पूछताछ किया तो बडेसाजापाली में एक ज्वेलर्स दुकान से अपने साथी सब्बीर अली के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया l

पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी जाफर अली के कब्जे से 1 नग कान का बाली वजन 2.94 ग्राम, 03 नग सोने का टाप्स वजन 9 ग्राम एवं 2 नग एयर रिंग वजन 3.12 ग्राम कुल वजनी 9.940 ग्राम कीमती 91000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बसना अपराध धारा 305, 332* *(सी) बीएनएस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी पुलिस की टीम के द्वारा की जा रही है।

महासमुन्द पुलिस के द्वारा ग्राम बडेसाजापाली भवरपुर में स्थित उपकार ज्वेलर्स दुकान से सोने के आभूषणों की चोरी करने वाले का खुलासा

सोने के आभूषण की चोरी करने वाला 01 अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से सोने के आभूषण (टाप्स, कान का बाली, एयर रिंग) कुल वजनी 9.940 ग्राम कीमती 91000 रूपये बरामद।*

सायबर सेल एवं चौकी भवरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button