छत्तीसगढ़

CG – मीटिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी गार्ड कमांडर को सतर्कता पूर्ण ड्यूटी करने,साफ़ सुथरी एवं अच्छे गणवेष धारण करने,मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन करने इत्यादि निर्देश दिया गया…

जगदलपुर। आज दिनांक 20/4/2024 को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के द्वारा त्रिवेणी परिसर में , जिला न्यायालय के सभी कोर्ट मोहर्रिर, विभिन्न संस्थान एवं वीआईपी के सुरक्षा ड्यूटी में संलग्न गार्ड प्रभारियों एवं कंट्रोल रूम के अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग आहूत की गई थी मीटिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी गार्ड कमांडर को सतर्कता पूर्ण ड्यूटी करने,साफ़ सुथरी एवं अच्छे गणवेष धारण करने,मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन करने इत्यादि निर्देश दिया गया। जिला न्यायालय में कर्तव्यस्थ सभी कोर्ट मोहर्रिर को भी न्यायालय द्वारा सौपें गए न्यायालयीन कार्यो में विशेष रुचि लेकर त्वरित निराकरण हेतु प्रयासरत रहने थाने तथा कोर्ट के मध्य सामंजस्य रखकर कार्य करने के संबंध में निर्देश दिया गया।

साथ ही जिला कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारियों को भी विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने आम जन द्वारा मांगे जाने सहायता अथवा दिए जाने वाले सूचनाओं को गंभीरता पूर्वक संबंधित तक पहुचाने,कार्यप्रणाली में और सुधार करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया।

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ,रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया एवं लगभग 75 पुलिस कर्मचारी मीटिंग में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button