छत्तीसगढ़
CG – मरका पंडुम (आमा जोगानी) भूखरा ठाकुर विश्रामपुरिया मरकाम परिवार से तीनों मां गोंडीन कुंदा ,रावतईन कुंदा, तेलीन कुंदा, शामिल हुए…

विश्रामपुरी, बड़ेराजपुर। (बस्तर)मरका पंडुम (आमा जोगानी) भूखरा ठाकुर विश्रामपुरिया मरकाम परिवार से तीनों मां गोंडीन कुंदा ,रावतईन कुंदा, तेलीन कुंदा, शामिल हुए – श्रवण मरकाम 18/04/2025 को रवताईन माता परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।
दिन शुक्रवार को एक दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक पर्व मरका पंडुम (आमा जोगानी) संपन्न हुआ। पुजारी नारायण मरकाम, सभी गांव के विश्रामपुरिया मरकाम परिवार शामिल हुए। सभी समधान बेटी माई शामिल हुए। बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। आमा जोगानी में 2000 से ज्यादा की संख्या में देखने को मिला।
विश्रामपुरिया मरकाम परिवार के आमा जोगानी में शामिल समधान ति. दलसाय परस्ते, ति. पिलसाय सहदेव पड़दे, मालों नेताम , घनश्याम अंजोरी नेताम जनपद सदस्य, सभी परिवार के समधान आमा जोगानी में शामिल हुए।