CG – हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कर चुका है 10 शादियां, इस वजह से दिनदहाड़े पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह…..

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में दिनदहाड़े अपनी पत्नी का पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सुलेसा निवासी ढुला राम (38) पूर्व में 9 शादी कर चुका है। सभी पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है। मृतका के साथ उसकी दशवीं शादी थी। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने बाद उसे खेत में ही छिपाने की कोशिश की थी।
आरोपी ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी पत्नी ने चावल, कपड़ा और खाने का तेल चोरी कर घर से जा रही थी। आरोपी पति को शक हुआ कि ये भी उसे छोड़कर भाग रही है। गुस्से में आकर उसने पत्नी को रास्ते में ही रोक लिया और उस पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर से कई बार सर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बारे में किसी को पता न लगे, इसके लिए शव को पत्तियां के निचे ढक दिया।
स्थानीय लोगों को अज्ञात शव के बारे में पता चला, तो इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आरोपी ढुला राम को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।