छत्तीसगढ़

CG – जब स्याही से नहीं मिला इंसाफ, तो बुज़ुर्ग महिला ने खून से लिखा राष्ट्रपति को खत, लगाई न्याय की गुहार, जानिए पत्र में क्या लिखा…..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जमीन विवाद से परेशान महिला ओम बाई बघेल ने जब स्याही से लिखी आवेदन से न्याय नहीं मिला तो उसने अपनी खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर पोस्ट किया है। यह मामला छुरा का है।

नहीं मिला न्याय

टीबी जैसे गंभीर रोग से जूझ रही 70 वर्षीय ओम बाई ने पत्र में लिखा है कि अपनी पुश्तैनी जमीन में रिवाज के मुताबिक पूर्वजों का मठ (समाधि) बनाया था, जिसे छुरा में रहने वाले संतोष सारडा ने तुड़वा दिया। न केवल पुरखौती जमीन पर काबिज किया बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। इसकी शिकायत उसने कलेक्टर, एसपी से लेकर जिले के सभी बड़े अफसरों से की थी पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसने जुल्म की कहानी खून से लिखकर राष्ट्रपति के नाम स्पीड पोस्ट किया है।

प्रशासन ने साधी चुप्पी

ओमबाई बघेल ने अपनी परेशानियों को उजागर करते हुए कई बार आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई एक बार भी नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने अपने खून से एक खत लिखा है। हालांकि, अब ओम बाई बघेल की चिट्ठी सार्वजनिक हो जाने के बाद अभी तक प्रशासन की तरफ से उनका कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button