छत्तीसगढ़

CG – नक्सली भरोसे योग्य नहीं शांति वार्ता चाहते तो आज फिर बीजापुर में आईडी ब्लास्ट नहीं करते जिसमें एक CAF का जवान मनोज पुजारी शहीद हो गए, यदि शांति वार्ता चाहते हैं तो आत्म समर्पण से गुजरे क्यों पहले जितने आईडी प्लांट किए उन्हें हटाए माओवादी : अर्जुन हेमला

नक्सली भरोसे योग्य नहीं शांति वार्ता चाहते तो आज फिर बीजापुर में आईडी ब्लास्ट नहीं करते जिसमें एक CAF का जवान मनोज पुजारी शहीद हो गए, यदि शांति वार्ता चाहते हैं तो आत्म समर्पण से गुजरे क्यों पहले जितने आईडी प्लांट किए उन्हें हटाए माओवादी

बीजापुर। अर्जुन हेमला ने प्रेस विज्ञापन जारी करते हुए कहा कि नक्सली भरोसे योग्य नहीं नक्सलियों द्वारा पहले जितने आईडी गांव खेतों कल्यानो में लगाए गए हैं उन्हें पहले हटाए निर्दोष ग्रामीण मवेशी मासूम बच्चे वृद्धि और हमारे जवान आईडी के चपेट में आ रहे हैं पहले आईडी हटाएं एवं मुख्य धारा में जुड़े सरकार को गुमराह करना बंद करें नक्सली शांति वार्ता चाहते हैं तो आईडी क्यों प्लांट किए कुछ दिन पूर्व ही नक्सली नेता ने प्रेस नोट जारी करके छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री शर्मा से अपील किया है कि एक महीना के लिए युद्ध विराम किया जाए हमारी होर से भी आपके होर से बोलकर अचानक क्यों आईडी ब्लास्ट किया जा रहा है नक्सलियों की ओर से अर्जुन हेमला ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नक्सली विश्वास योग्य नहीं किसी षड्यंत्र की मनसा नजर आ रही है इनसे शक्ति से निपटना ही सही रहेगा।

अर्जुन हेमला ने कहां पुलिस एवं सुरक्षा बलों की कार्रवाई से जनता खुश है नक्सलियों के काले साए से कई गांव अब विकास के उजियारे में अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य की परिकल्पना कर पा रहे है अर्जुन हेमला ने क्षेत्रीय नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि हमारे भटके साथी बाहरी नक्सलियों के चक्कर में अपनी जान ना गवाएं आत्म समर्पण करें एवं सरकार की लाभदायक योजना पाकर अपना जीवन यापन करें एवं सुखदाई करें हेमला आगे कहा जल्द अंदरूनी गांव में पर्चे लगाकर भटके हुए क्षेत्रीय नक्सलियों को मुख्य धारा से जुड़ने अपील किया जाएगा।

हेमला ने आगे कहा सरकार ने आत्म समर्पण पर प्रोत्साहन राशि भी 25000 से बढ़कर 50000 कर दी गई है और हथियार लेकर आत्म समर्पण करने पर लाखों का राशि रखा गया है साथ ही आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के उत्थान के लिए मकान रोजगार का सुनहरा मौका प्रदान किया है अर्जुन हेमला ने आगे कहा नक्सली समस्या खत्म होते ही बस्तर की सुंदरता उभर कर नजर आएगी पर्यटन के रास्ते खुलेंगे नए उद्योग एवं रोजगार का जरिया बनेंगे विकास से बस्तर देश दुनिया के लिए मिसाल बनेगी।

Related Articles

Back to top button