छत्तीसगढ़

CG – 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजन : चर्चा में भाग लेवें, अपने सुझाव दें जिससे सभी मिलजुल कर जगदलपुर एवं बस्तर जिला में पर्यावरण के क्षेत्र में सभी के सहयोग से अच्छा कार्य कर सकें…

विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजन

जगदलपुर। 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बस्तर के पर्यावरण उपसमिति ने एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में सभी पर्यावरण विद् जो पर्यावरण के क्षेत्र में रुचि रखते हैं उनसे अपील की है कि आप इस बैठक में उपस्थित हों, चर्चा में भाग लेवें, अपने सुझाव दें जिससे सभी मिलजुल कर जगदलपुर एवं बस्तर जिला में पर्यावरण के क्षेत्र में सभी के सहयोग से अच्छा कार्य कर सकें।

यह बैठक 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को वन विद्यालय जगदलपुर के सभागार में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित होगी। सभी से प्राप्त सुझावों एवं सहयोग के आधार पर रेड क्रॉस सोसाइटी की पर्यावरण उप समिति कार्य करेगी।

इस उप समिति के अध्यक्ष विधु शेखर झा ने बताया कि जगदलपुर एवं संपूर्ण बस्तर जिला में हम जहां भी रहते हैं ,जो भी कार्य करते हैं ,उसके साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण में पर्यावरण सुधार के लिए अपनी ओर से जो भी संभव होगा वैसा कार्य करें ,लोगों को प्रेरित करें, जिससे हमारे क्षेत्र की पहचान प्राकृतिक रूप से हरे भरे क्षेत्र के रूप में बनी रहे। इस हेतु इस महत्वपूर्ण बैठक में निर्धारित समय और स्थान पर सभी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सादर आमंत्रित हैं।

Related Articles

Back to top button