छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर नगर निगम और प्राइवेट क्लीनिकों की लापरवाही पर सवाल : समीर खान, AAP

जगदलपुर नगर निगम और प्राइवेट क्लीनिकों की लापरवाही पर सवाल : समीर खान, AAP

जगदलपुर। जगदलपुर में नगर निगम की लापरवाही अब आम जनमानस के लिए खतरा बनती जा रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में यह देखा गया है कि कुछ प्राइवेट क्लीनिक अपने जैव चिकित्सा अपशिष्ट (Bio-medical waste) जैसे कि इंजेक्शन की सीरिंज, ग्लूकोज की बोतलें, ड्रेसिंग सामग्री आदि को साधारण कचरे में पैक कर सार्वजनिक स्थलों पर फेंक रहे हैं।

यह न सिर्फ स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उन गरीब और कचरा बीनने वाले लोगों के लिए एक गंभीर खतरा भी है, जो इन्हीं कचरों में से अपनी रोजी-रोटी ढूंढते हैं। संक्रमण फैलने का जोखिम, सुइयों से चोट लगने का खतरा और पर्यावरण प्रदूषण—ये सब इस लापरवाही के परिणाम हैं।

क्या यह सही है कि जो सामग्री नियमानुसार उच्च तापमान पर जलाकर नष्ट की जानी चाहिए, उसे खुले में फेंका जा रहा है? नगर निगम की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई करे और दोषी क्लीनिकों पर सख्त जुर्माना लगाया जाए।

हम नगर निगम जगदलपुर से निवेदन करते हैं कि इस विषय को गंभीरता से लें, नियमित निरीक्षण करें और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। आम जनता की जान की कीमत, किसी क्लीनिक की सुविधा से कम नहीं हो सकती।

Related Articles

Back to top button