CG – पुलिस रक्षित केंद्र में जब्त गाड़ियों में लगी भीषण आग, धू -धू कर जली 20 से ज्यादा कार, मची अफरा-तफरी….

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के पुलिस रक्षित केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़े जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने केंद्र में खड़ी क़रीब 20 से 25 कार और दर्जनों मोटरसाइकिल को अपने जद में ले लिया, जो एक के बाद एक धू धू कर जलने लगी और पुरी तरह जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि, धमतरी के रुद्री स्थित पुलिस रक्षित केंद्र में आज आंग ने तांडव मचाया अचानक लगी आग ने जब्त 20 से 25 कार और दर्जनों बाईक को अपने जद में ले लिया जिससे कार और बाईक धू धू कर जलने लगी और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आगजनी की रिपोर्ट रुद्री थाने में की है और आग लगने की वजह तलाशने में पुलिस जुट गई है।