छत्तीसगढ़

CG – माध्यमिक शाला करनपुर मे संकुल करनपुर,नगरनार अंतर्गत समस्त प्रा.शा., मा.शा. के शिक्षकों का मासिक बैठक व नवीन सहायक शिक्षकों का संकुल परिवार मे स्वागत किया गया…

जगदलपुर। माध्यमिक शाला करनपुर मे संकुल करनपुर,नगरनार अंतर्गत समस्त प्रा.शा., मा.शा. के शिक्षकों का मासिक बैठक व नवीन सहायक शिक्षकों का संकुल परिवार मे स्वागत किया गया।

बैठक का मुख्य एजेंडा समर क्लास,विनोबा ऐप की विस्तृत जानकारी , IPR एंट्री ,सुशाशन तिहार और शाला मे बच्चों के ठहराव ,गुणवत्ता और आगामी सत्र की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी।

संकुल बैठक मे वरिष्ठ शिक्षक देवदास कश्यप , प्रताप सिंह जुर्री, पी वेंकतेश्वर राव, तुलसीराम नाग के अनुभव का नए शिक्षको को मार्गदर्शन सह दिशानिर्देश प्राप्त हुए।

संकुल समन्वयक नगरनार उमेश कश्यप और संकुल समन्यवयक करनपुर गजेंद्र कुमार नाग की उपिस्तिथि मे बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षको को आगामी कार्ययोजना के संबंध मे विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button