छत्तीसगढ़

CG – ASI की संदिग्ध मौत : TI से मीटिंग को लेकर हुआ विवाद, अगले दिन उठाया खौफनाक कदम, किराए के कमरे में मिला शव…..

महासमुंद। जिले के बागबाहरा थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) दशरथी साहू (60) ने थाना प्रभारी से विवाद के बाद कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव को बागबाहरा के महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित किराए के मकान में मिला।

जानकारी के अनुसार, क्राइम मीटिंग में शामिल न होने को लेकर ASI साहू और थाना प्रभारी अजय सिन्हा के बीच तीखा विवाद हुआ था। कहा जा रहा है कि बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। इसके बावजूद साहू अगले दिन ड्यूटी पर पहुंचे, लेकिन मंगलवार को थाने नहीं पहुंचे। जब एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ ने उनके घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो वे अचेत अवस्था में मिले।

उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में जहर की पुष्टि हुई है। फिलहाल कोमाखान थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मकान को सील कर दिया गया है और जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button