CG – अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी के जेरे निगरानी में मुस्लिम जमात करेगी शुक्रवार को आतंकवाद का पुतला दहन – डा जहिरुद्दीन शेख

अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी के जेरे निगरानी में मुस्लिम जमात करेगी शुक्रवार को आतंकवाद का पुतला दहन – डा जहिरुद्दीन शेख
जगदलपुर। 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ जगदलपुर की मुस्लिम जमात अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी के जेरे निगरानी में आतंकवाद का पुतला दहन कर आतंकवादियों की पनाहगाह बने मुल्क पाकिस्तान और आतंकियों की जमकर विरोध करेगी।
जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी के चेयरमैन डॉ जहिरुद्दीन शेख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मानवता को कलंकित करने वाले आतंकवादियों का जगदलपुर की मुस्लिम जमात पुरजोर विरोध करती है इन शैतानी ताकतों के खिलाफ जगदलपुर की मुस्लिम जमात सरकार और देश के साथ खड़ी है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है, इसलिए अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी की जेरे निगरानी में जगदलपुर की मुस्लिम जमात के द्वारा 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को बाद नमाजे जुमा मिताली चौक में दहशतगर्दी और आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगी,डॉ जहिरुद्दीन शेख ने इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम जमात के लोगों को शामिल होने की अपील की है।