अन्य ख़बरें

शासन प्रशासन से उठ रहा लोगों का विश्वास कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं हो रही जाँच गिधपुरी और बहतरा में सरकारी जमीन का हुआ बन्दरबाँट जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिधपुरी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध तरीके से पट्टा पर्ची बनवाकर शासन को चूना लगाने का मामला सामने आया है जिसको लेकर गिधपुरी निवासी कौशल पटेल और द्वारका पटेल नें बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत किया हैँ पर अभी तक उस मामले में कोई भी जाँच नहीं हुआ हैँ शिकायत हुए अब एक महीना होनें कों हैँ पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुआ हैँ जिसके कारण अब ग्रामीणों कों लगता हैँ की कही भी जाए कोई एक्शन नहीं लेता लोंग कितना भी भ्र्ष्टाचार कर लें शासन प्रशासन कों कोई फर्क नहीं पड़ता आपको बताते चलें की गिधपुरी सरपंच बाला राम जांगड़े के खिलाफ ये शिकायत हुआ हैँ जिन पर सरकारी जमीन कों रिस्तेदार पटवारी से मिलकर अपने करीबियों के नाम चढ़ाने के आरोप हैँ देखना होगा कब ग्रामीणों कों कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण से न्याय मिलता हैँ क्यों की ग्रामीणों नें बड़े उम्मीद के साथ इनसे शिकायत किया हैँ इसके अलावा बहतरा के एक और गिधपुरी के एक सरकारी कर्मचारी जो सचिव के पद में हैँ उनके खिलाफ भी शिकायत होनें की बात सामने आ रही हैँ हालांकि ग्रामीणों नें इन दोनों की शिकायत कहा किया हैँ ये बताने से बच रहें हैँ।

Related Articles

Back to top button