उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान! बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत,खुशी से झूम उठे क्षेत्रवासी…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण की घोषणा की और दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए।

1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत:-

मुख्यमंत्री की घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासन द्वारा आदेश निर्गत कर यह स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं करती, बल्कि उन पर तत्परता से अमल भी करती है। राज्य योजना के अंतर्गत जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्यों द्वारा सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

छात्रों को किया सम्मानित :-

इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री ने थलीसैंण क्षेत्र में 10वीं व 12वीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। राजकीय क्रांति दिवस मेले में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button