छत्तीसगढ़

CG – जिला बिलासपुर के खमतराई मे लगभग 500 परिवार के घरों को तोड़ने पे आतुर भाजपा, क्या भाजपा की सरकार गरीबो का आशियाना तोड़ने मे है खुश,सरकारी भूमि पर कब्ज़ा का आरोप सरासर गलत, यह अन्याय बर्दास्त योग्य नहीं – नरेन्द्र भवानी

जिला बिलासपुर के खमतराई मे लगभग 500 परिवार के घरों को तोड़ने पे आतुर भाजपा, क्या भाजपा की सरकार गरीबो का आशियाना तोड़ने मे है खुश,सरकारी भूमि पर कब्ज़ा का आरोप सरासर गलत, जबकि भारतीय संविधान मे पर्याप्त आवास का अधिकार” (Right to Adequate Housing) और “आजीविका का अधिकार” (Right to Livelihood) भारत के नागरिको को है प्राप्त, यह अन्याय बर्दास्त योग्य नहीं – नरेन्द्र भवानी, संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर के खमतराई मे लगभग 500 गरीब लोगो का आशियाना तोड़ने पर आतुर है भाजपा की सरकार और सरकारी अधिकारियों का आरोप की यह 500 लोगो ने सरकारी भूमि पर किये है अवैध कब्ज़ा जबकि मामला पानी के जैसा साफ है यह लोग जो घर बना के सालो से रह रहे है कोई 30 साल तो 20 साल से तो कोई 10 सालो से यह सब लोग गरीब और बेबस लोग है जिन्हे तात्कालीन स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस भूमि को बेचा है तो कुछ अन्य लोगो ने यह भूमि को बेचा है जिसे छोटे मोटे दामों मे यह 500 लोग मेहनत के पैसो से खरीद कर अपना आशियाना बनाया है और भाजपा की सरकार को इनका आशियाना तोड़ने से पहले क्या इनको पुनर्वास और पुनर्स्थापन पर करेंगे विचार क्यूंकि 500 परिवार का जीवन यापन का है गंभीर विषय है यह।

भवानी ने आगे कहा है की यह भूमि जिसका खसरा क्रमांक 551,551/2 जिसका रकबा दो एकड़ बताया जा रहा है यह भूमि उक्त संगठन के नाम पर आबाँटित हुई थी और इसी भूमि पर यह लोग अवैध कब्ज़ा किये का आरोप है और अब यह उक्त संगठन इस भूमि को वापस मांग रहे है तो सवाल यह है की पिछले 40 सालो से यह भूमि पर किसी ने कोई ध्यान क्यूँ नहीं रखा सवाल यह है की उक्त भूमि का विक्रय होता रहा लोग खरीदते गए घर भी निर्माण हुवा बकायदा सरकारी बिजली मीटर लगाए अन्य सरकारी सेवा भी मिला कइयों का वोटर आईडी बना भले हाल फिलहाल मे भी बना हो तो यह सब काम जिम्मेदारो ने किया तभी तो लोग बसें अगर जिम्मेदारो ने पहले ही अपना दाईत्व निभाया होता तो आज यह गरीब लोग पर जीवन यापन करने हेतू अपना आशियाना टूटने और मेहनत के पैसो की बर्बादी का चिंता ना होता सरकार और जिला प्रशासन थोड़ा साहस दिखाते हुवे तात्काली जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करें एवं यह भूमि को षड़यंत्र पूर्वक विक्रय करने वाले लोगो पर कार्यवाही करें, क्रय करने वाले कहाँ से दोषी हो गए जबकि खरीदने वालों को तो नजुल भूमि है का जानकारी दिया गया था कुछ दिन पूर्व यही के रहवासीयों को महिला पुरुष पर खरीदी बिक्री का आरोप लगा उन्हें जेल भी भेज दिया गया क्या यह कार्यवाही सही है सीधे साधे लोगो को सरकार अपना भय दिखाके ताकत दिखा के इन्हे उस जगह से हटाने का कर रहे प्रयास लोगो को सरकार नहीं ध्यान देगा तो कौन देगा जबकि 500 परिवार के जीवन का गंभीर विषय है।

भवानी ने आगे कहा है की मामले पर सबसे पहले तात्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्यवाही जिनकी निष्क्रियता से यह शासकीय भूमि का विक्रय हुवा और इसका खामियाजा यहाँ बसें 500 लोगो को भुगतना पड़ रहा है, सरकार यह तय करें की यह 500 लोगो का अगर घर आशियाना उजाड़ेंगे तो क्या इनका घर और कहाँ बसाएंगे इनके नुकसान का भरपाई कौन करेगा जबकि सरकार की जिम्मेदारी है अपने जनता कि खुशी का ख़याल रखना जल्द ही छत्तीसगढ़ युवा मंच पीड़ितों के तरफ से सरकार व जिला प्रशासन से करेगा बात देंगे लिखित जवाब करेंगे सवाल पर सरकार को ध्यान देना ही होगा बात 500 परिवार के घर आशियाना का हैं।

भवानी ने पीड़ित लोगो से निवेदन करते हुवे कहा है की धैर्य रखिये भारत मे बाबा भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान है और यहाँ हर विषय का हल है – इस मुहीम मे आप लोग सीधे मुझसे जुड़ सकते है 7000043232 इस नंबर पर व्हाट्सप करें खमतराई लिख कर भेजें आपका सन्देश सीधे मेरे तक आजाएगा।

Related Articles

Back to top button