CG – पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जारी किया बड़ा बयान, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कही ये बड़ी बात….

बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने टारगेट तय कर दिया है। ठीक इसी तर्ज पर आंतकवाद का समूल खात्मे के लिए बड़ा लक्ष्य तय करना होगा। केंद्र सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए और जल्द निर्णय लेना चाहिए।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने आर-पार का निर्णय लेना चाहिए। आतंकवादियों को पना देने वाले पाक को करारा जवाब दिया जाना चाहिए। इन परिस्थितियों में कड़ा निर्णय लिया जाना आवश्यक है। पहलगाम में जो कुछ हुआ वह बहुत बड़ा आघात है। पाक परस्तआतंकवादियों द्वारा देश में अस्थितरता का वातावरण फैलाने की कोशिश की जा रही है। पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है।
नगरीय निकायों में हमारा प्रदर्शन बेहद खराब
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में कांग्रेस बेहतर स्थिति में रही है। 60 से 65 फीसदी पंचायतों में हमारा कब्बा हो गया है। अफसोस की बात ये कि ऊपर के चुनाव में हम इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। जिला पंचायत और नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिणाम नहीं आ पाया। नगरीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए परिसीमन को भी कारण बताया। सिंहदेव ने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस के इस प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। इसे ऊंचा उठाने की जरुरत है।
पीसीसी चीफ: मीडिया में तो है मेरा नाम, दिल्ली में पता नहीं
संगठन में बदलाव के साथ ही पीसीसी चीफ की कुर्सी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि मीडिया में तो मैं बराबर हूं। दिल्ली में मेरा नाम है या नहीं, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलनों के दौरान संगठन में बदलाव की लगातार चर्चा हो रही है। कमोबेश पूरे देश में इस तरह के बदलाव की चर्चा है।
भाजपा सरकार को पहले दिया था साढ़े चार नंबर अब सिर्फ चार
पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश के सड़कों की हालत बेहद खराब है। एक साल बाद भी सड़कें नहीं सुधर पाई है। सरकार के कामकाज को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले जो नंबर दिया था उसे अब घटा रहा हूं। पहले साढ़े चार नंबर दिया था,मौजूदा हालात में सिर्फ चार नंबर दे रहा हूं।