छत्तीसगढ़

CG – जवान की मौत : तेज रफ्तार दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में CAF जवान की मौके पर दर्दनाक मौत, भाई की हालत गंभीर….

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में सीएएफ के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुलमुला क्षेत्र में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सीएएफ के जवान सूरज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे मृतक जवान के घायल चचेरे भाई को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पनगांव निवासी सीएएफ जवान सूरज पटेल छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह अपने चचेरे भाई के साथ ग्राम सिल्ली किसी काम से जाने के लिए बाइक पर रवाना हुआ था। दोनों ग्राम मुड़पार के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक जा भिड़ी। दोनों बाइक के बीच हुए जोरदार टक्कर में जवान सूरज पटेल के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं उसके चचेरे भाई को गंभीर चोट आने पर वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और सीएएफ जवान सूरज पटेल के चचेरे भाई विक्रम पटेल को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के दौरान उसे बिलासपर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक का चालक मौके से अपने बाइक के साथ फरार हो गया। पुलिस ने इस दर्घटना पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button