PM Modi Bihar Visit: पंचायती राज दिवस पर बिहार को 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात…

बिहार : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आए और मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक मौके पर बिहार को 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जो राज्य के बुनियादी ढांचे, रेलवे, ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण को नई गति देंगे।
रेलवे में क्रांति: ‘अमृत भारत’ और ‘नमो भारत’ रैपिड रेल को हरी झंडी
रेल संपर्क बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर-पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही पिपरा-सहरसा, सहरसा-समस्तीपुर ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा। छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज, सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइनों के साथ खगड़िया-अलौली रेल लाइन का राष्ट्र को समर्पण बिहार को रेल नक्शे पर और मजबूत करेगा।
ऊर्जा क्षेत्र को नई उड़ान: 5,030 करोड़ की बिजली परियोजनाओं की सौगात
बिहार को ऊर्जा हब में बदलने की दिशा में प्रधानमंत्री 1,170 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत 5,030 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे न सिर्फ ग्रिड मजबूत होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को सतत और सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
हथुआ में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट: 340 करोड़ की परियोजना से आपूर्ति प्रणाली सशक्त
गोपालगंज जिले के हथुआ में रेल अनलोडिंग सुविधा से युक्त एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी, जो थोक एलपीजी परिवहन में क्रांति लाएगा। इससे ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में एलपीजी की उपलब्धता आसान होगी।
महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की नई लहर
प्रधानमंत्री 930 करोड़ की सामुदायिक निवेश निधि के माध्यम से 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाएंगे। यह कदम आत्मनिर्भर महिला भारत की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर होगा।
पीएम आवास योजना का तोहफा: लाखों घरों का सपना होगा पूरा
मोदी सरकार पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेगी। साथ ही, देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को किस्तें जारी की जाएंगी। बिहार में 1 लाख ग्रामीण और 54,000 शहरी घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी जाएंगी – एक असल ‘घर-घर मोदी’ की झलक।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार और सम्मान की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। यह ग्राम स्वराज की भावना और पंचायती संस्थाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
बिहार को नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा सिर्फ विकास परियोजनाओं का एलान नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की नींव है। यह दौरा बिहार की अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार देगा और गांव से शहर तक परिवर्तन की बयार लाएगा।