नेशनल हाईवे 130 नवापारा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत।
Two young men riding a bike died after being hit by an unknown vehicle on National Highway 130 Navapara.
लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा संगवारी अस्पताल के सामने 23 व 24 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर उपचार हेतु भेजा गया।जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शंकर राम पिता पुसूत राम मझवार 25 वर्ष लक्ष्मण राम पिता सोभन राम 20 वर्ष निवासी मोहनपुर थाना लखनपुर निवासी बाइक में सवार होकर लखनपुर पेट्रोल पंप से तेल लेकर वापस आने के दौरान नेशनल हाईवे 130 नवापारा संगवारी अस्पताल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वहान के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी।बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरे और सर और शरीर में गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 और एंबुलेंस को फोन किया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। परिवार नों को जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे। पुलिस ने 24 अप्रैल दिन गुरुवार को मृतकों के सवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं लखनपुर पुलिस घटना के बाद से मामले की जांच में जुटी है।