छत्तीसगढ़

CG – ग्राम बालेंगा के दो युवक सड़क हादसे का शिकार…

ग्राम बालेंगा के दो युवक सड़क हादसे का शिकार

बागबेड़ा शादी कार्ड बांटने जा रहे थे

दूसरी घटना – मोटर साइकिल से पति-पत्नी की मौत

कोंडागांव। कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी में गुरुवार सुबह ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्‍नी की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, घटना कोडागांव-माकड़ी सड़क पर ग्राम बागबेड़ा के पास की है। मौके पर पहुंची माकड़ी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल चालक गुड्डू कश्यप उम्र 24 वर्ष ग्राम गुमियापाल, दशमती कश्यप उम्र 29 वर्ष ग्राम गुमियापाल मोटरसाइकिल से बागबेड़ा की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान माकडी सड़क पर तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्‍कर मार दी।

इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची माकड़ी पुलिस चालक सहित दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना की विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी निजी कार्य से कहीं गए हुए थे, वापसी के दौरान गुरवार को यह हादसा हुआ।

पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी वाहन चालकों की लापरवाही मौत का कारण बन रही है।

दुसरी घटना – बालेंगा के दो युवक सड़क हादसे का शिकार

बालेंगा में 30 अप्रैल को आशीर्वाद समारोह होना चाहिए था
पीढ़ापाल कुल्दाडिही (बड़े राजपुर) 28 अप्रैल को बारात पहुंचना था
तैयारी जोर शोर से चल रही थी।

गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे बागबेड़ा हटेलपारा चौक में दो बाइक हुआ आपस में टक्कर जबरदस्त होने के कारण दो युवक घायल और दो बाइक सवार राकेश और अमित को किसी भी प्रकार कि जानमान की हानी नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा निवासी सुदराम पिता दलसाय शादी कार्ड बांटने पीढ़ापाल कुल्दाडिही (बड़े राजपुर) जा रहे थे वापसी में बागबेड़ा में चौक के पास हुआ किसी भी प्रकार का कोई जानमान की हानी नहीं हुई खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button