छत्तीसगढ़

विकासशील हो मेरा क्षेत्र के नारे संग गांवों में निकले चंद्रप्रकाश सूर्या बाइक पर किया अपने पुरे क्षेत्र का भ्रमण ग्रामीणों से मिलकर जानीं समस्याएं पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर। बुजुर्गों का सम्मान बच्चों को शिक्षा विकासशील हो मेरा क्षेत्र यही मेरा संकल्प इस प्रेरक नारे को लेकर जनसेवा का कारवां शुरू हुआ था जिस पर जनप्रतिनिधि निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला पंचायत सदस्य सभापति (स्वास्थ एवं परिवार कल्याण प्रतिनिधि) चंद्रप्रकाश सूर्या मस्तूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा करने निकले। वे अपनी टीम के साथ बाइक से ग्राम एरमसाही, नवागांव, मुड़पार तथा तेंदुआ पहुंचे और जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। जनदर्शन के दौरान, जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से उनकी विभिन्न समस्याओं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। खास तौर पर हर घर नल जल योजना में आ रही बाधाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की स्थिति, महतारी वंदन योजना से जुड़ी दिक्कतें और राशन वितरण संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई सूर्या ने मौके पर ही कई समस्याओं का अवलोकन किया, ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर उन्होंने दिखाया कि वे जनता के बीच सहज रूप से उपलब्ध हैं और उनकी समस्याओं को समझने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस जनदर्शन और ग्रामीण भ्रमण में उनके साथ मुख्य रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि भास्कर पटेल,हर्ष केड़िया हिरेंद्र पटेल, प्रशांत यादव, बलिराम पटेल, विजय पटेल, रामकुमार मंडलोई, सत्रोहन गोस्वामी, गणेश सतनामी सहित अन्य सहयोगी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button