छत्तीसगढ़

CG – राजस्व सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में पार्षदो ने रखी अपनी बात…

राजस्व सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में पार्षदो ने रखी अपनी बात

राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि

जगदलपुर। राजस्व सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को नगर पालिक निगम जगदलपुर मे राजस्व सभापति कक्षा में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडो पर चर्चा हुई।इस बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में संपत्ति कर के मूल्यांकन,नजुल भूमि के चिन्हकन के लिए योग्य अधिकारी की नियुक्ति, जनप्रतिनिधि,धार्मिक, सामाजिक,खेलकूद, शासकीय आयोजनो में लगे होर्डिंग प्रिंटिंग दुकान से प्रति होर्डिंग दर तय एवं एक हफ्ते में हटाने के निर्देश, जलकर को लेकर सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा तीव्र गति से जल कर वसूलने के निर्देश, प्रधानमंत्री आवास, अटल आवास के संपत्ति कर वसूलने के लिए कर्मचारी की नियुक्ति पर विचार, चोटिल गोधन उनके तत्काल चिकित्सा एवं उपचार के लिए नगर निगम में हेल्प डेस्क खोलने की योजना, निकाय के निर्वाचित जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों के परिवार के विवाह एवं सामाजिक कार्य हेतु वीर सावरकर एवं टाउन हॉल के लिए प्रति समारोह दर तय करने जैसे निर्णय लिए गए।

बैठक की समाप्ति के पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमलो के पीड़ितों को 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संतृप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त कियें। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा यह राजस्व समिति नगर निगम की राजस्व नीतियों और कार्यों पर सलाह देती है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम की राजस्व आय को बढ़ाने और कर योग्य संपत्तियों के मूल्यांकन के बारे में निर्णय लिया जाता है। राजस्व सलाहकार समिति द्वारा लिए गए आज के निर्णय को महापौर परिषद में रखा जाएगा जहां अंतिम दिया जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्षद आलोक अवस्थी, पार्षद गिरिजा गुप्ता, पार्षद रोशन सिसोदिया, पार्षद दिलीप दास, पार्षद लोकेश चौधरी सहित राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव, लेखापाल अनिल पिल्लै,सहायक राजस्व अधिकारी राकेश यादव, राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप पाणिग्रही, सहायक राजस्व निरीक्षक चंदन सहित कर्मचारी गण उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button