CG Rain Alert : बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया छत्तीसगढ़ में तीन दिन आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक राज्य के 17 जिलों में तेज़ आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, धमतरी, बालोद, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद, जांजगीर, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर समेत अन्य जिलों में इसका खासा असर देखने को मिलेगा। इस बदले मौसम के कारण प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
ट्रफ लाइन बनी बदलाव की वजह
मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव ट्रफ सिस्टम के कारण हो रहा है। यह ट्रफ उत्तर भारत से होते हुए मध्य भारत और ओडिशा की ओर बढ़ा है, जिससे छत्तीसगढ़ में नमी का स्तर बढ़ा है। इससे गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना बनी हैं। कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया था। अब इस बदलाव से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. 26 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 27 अप्रैल को तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं, 28 अप्रैल को मौसम सामान्य होने लगेगा लेकिन कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बौछारें जारी रहेंगी।
इस दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। खासतौर पर 27 और 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और वातावरण में ठंडक आएगी।