छत्तीसगढ़

CG – नई शिक्षा नीति में बौद्धिक विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य पर जिले शिक्षक निरंजन और संतोष हुए सम्मानित…

नई शिक्षा नीति में बौद्धिक विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य पर जिले शिक्षक निरंजन और संतोष हुए सम्मानित

एफएलएन सह नवाजतन वारियर्स सम्मान आञ्जनेय यूनिवर्सिटी में सम्पन्न

66 शिक्षकों के समूह में एक राज्य स्तरीय टीम नवाजतन के प्रयास से पढ़ाने का सफल प्रयास

रायगढ़। कोरोना और विभिन्न कार्यो से स्कूली शिक्षा में प्रभावित बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रायगढ़ जिले के दो शिक्षक को राजधानी रायपुर में
वारियर्स सम्मान आञ्जनेय यूनिवर्सिटी में सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति तथा तत्कालीन दौर कोरोना काल मे कई नवाचार के प्रयोग किए थे जिसकी सराहना शासन स्तर में कई दफा की जा चुकी हैं।

नई शिक्षा नीति के तहत एफएलएन की प्राप्ति व कोरोनाकाल में बच्चों की शाला न खुल पाने के कारण बौध्दिक व मानसिक विकास में क्षति हुई उसकी भरपाई के लिए शासन स्तर पर लगातार प्रयास जारी है। अपेक्षित दक्षता में कमी को दूर करने के लिए सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में 66 शिक्षकों के समूह में एक राज्य स्तरीय टीम नवाजतन के नाम से बनाया गया।

जिसमे सीखने की क्षमता में वृद्धि व चुनौती देकर बच्चों को समूह ,ग्रुप व गली मित्र की अवधारणा से सीखने पर बल दिया गया। तकनीक व प्रौद्योगिकी का सही उपयोग बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ावा देने व अंत मे प्रोत्साहन हेतु सेल्फी विद सक्सेस जैसे रोचक व लाभप्रद गतिविधियों को कक्षा कक्ष में स्थान दिया गया। राज्य के जिन संस्थाओं में यह प्रयोग हुआ वहां बहुत अच्छा व अपेक्षित परिणाम देखने को मिला। यहां के बच्चों में भाषा व गणित की अवधारणाओं को पूरा करने हेतु छह बिंदुओं पर इनके साथ अक्षर पहचान से लेकर स्वतंत्र लेख,कहानी कविता निर्माण,अंक पहचान से संक्रिया तक कि गतिविधियों को चुनौती के रूप में दिया गया।

राज्य के लगभग 1500 शालाओं ने आगे इस चुनौती को आनलाइन स्वीकार करते हुए अपने कक्षा के शत प्रतिशत बच्चों में अपेक्षित दक्षता लाने का फार्म भरा। आनलाइन व आफलाइन चयन में 100 शालाओं ने इस चुनौती में खरा उतरते हुए सफलता प्राप्त की। इन शिक्षकों का सम्मान आज आञ्जनेय यूनिवर्सिटी में राज्य परियोजना कार्यालय के संयुक्त संचालक योगेश शिवहरे व सहायक संचालक आशुतोष चावरे के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। रायगढ़ जिले के प्राथमिक शाला लामीखार से निरंजन लाल पटेल व प्राथमिक शाला बालमगोड़ा से संतोष कुमार पटेल सम्मानित हुए।

Related Articles

Back to top button