खेल

IPL 2025 – सूर्यवंशी की वैभव पारी मुरीद हुए सारे क्रिकेट वर्ल्ड के दिग्गज तोड़े कई रिकार्ड्स पढ़े पूरी ख़बर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में एक 14 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के अनुभवी गेंदबाजों के सामने इतिहास रच दिया इनके टैलेंट की चर्चा तो बहुत हुआ था पर कभी इनके आक्रामक बल्लेबाजी देखने नहीं मिली थी पर अपने IPL करियर के तीसरे मैच में ही इन्होने बता दिया की उन कितनी छमता हैँ दरअसल
राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत करने आए वैभव पहली गेंद से ही गुजरात के गेंदबाजों पर टूटकर पड़ रहे थे। उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर सामने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला और इसके बाद सिर्फ गुजरात के गेंदबाज बदलते रहे लेकिन वैभव की बल्लेबाजी पर इसका कोई असर नहीं दिखा।

वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 11 दर्शनीय सिक्स शामिल थे। यह इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं जबकि आईपीएल में तूफानी शतक ठोकने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं वहीं, सबसे कम उम्र में शतक पूरा करने वाले पहले इस लीग में पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वैभव को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।

शतक के बाद वैभव ने जीता दिल

14 साल के एक बच्चे ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग में दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाजों का जो हाल किया शायद ही वह कभी उन्हें भूल पाएं। गुजरात के खेमे में ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान जैसे विश्व प्रसिद्ध गेंदबाज शामिल थे, लेकिन उनकी घातक गेंदबाजी वैभव सूर्यवंशी के सामने भी फीकी नजर आई। वैभव को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि

सामने आ रहा है। मैं मैदान पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, बस गेंद पर ध्यान केंद्रित करता हूं। उनके साथ (यशस्वी जायसवाल) बल्लेबाजी करने से मुझे आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि वह बहुत सकारात्मक रहते हैं और मुझे सलाह देते रहते हैं, इसलिए उनके साथ बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। आईपीएल में शतक बनाना एक सपने जैसा है। मैं गेंदबाजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”

सूर्यवंशी ने बना दिया वैभव रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद 14 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को एक झटके में ध्वस्त कर दिया है। वह भारत के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 14 वर्षींय वैभव सूर्यवंशी ने युसूफ पठान के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दूसरे स्थान पर दर्ज करवा चुके हैं।

इसके साथ ही इस लीग में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी वैभव के नाम दर्ज हो चुका है तो टी20 इतिहास में शतक बनाने वाले वैभव दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बिहार से आने वाले इस युवा बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया तो इस मैच में 38 गेंदों पर 101 रन की धांसू पारी खेली, जिसमें सात चौके और 11 बेहतरीन सिक्स शामिल थे।

Related Articles

Back to top button