छत्तीसगढ़

मस्तूरी क्षेत्र में चल रहें अवैध बोर खनन कों लेकर कलेक्टर नें क्या कहा विनोद बघेल नें एसडीएम मस्तूरी पर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप शिकायत पढ़े पुरी ख़बर

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण का कार्यकाल बिलासपुर में शानदार रहा उनके बिलासपुर में रहते हुए अवैध रूप से कार्य करने वाले थर्राते थे जिलाधीश के पास जो भी फरियादी शिकायत या समस्या लेकर पहुंचता था उनकी त्वरित समाधान किया जाता था उनकी जगह संजय अग्रवाल को बिलासपुर का नया जिलाधीश बनाया गया है उन्होंने बीते सोमवार को चार्ज लेते हुए अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की और उन्होंने सुशासन तिहार में मिले आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निदान करने की बात कही है और अधिकारियों को भी स्पष्ट कहा है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आपको बताते चले कि चार्ज लेते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल को मस्तूरी से विनोद बघेल नामक युवक नें क्षेत्र में हो रहे अवैध बोर खनन को लेकर लिखित शिकायत किया है जिसमें उन्होंने एसडीएम मस्तूरी पर आरोप लगाया है कि अवैध बोर खनन होने पर उन्होंने एसडीएम मस्तूरी को सूचना दिया था इसके बाद भी अवैध बोर खनन करने वाले के ऊपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और बड़े आराम से अवैध रूप से बोर खनन कर वहां से वह निकल गए जिस पर कलेक्टर बिलासपुर ने कहा है कि आप लोग गाड़ी पकड़े और फिर से जानकारी दें अगर अधिकारी रेस्पॉन्ड ना करें तो आप मेरे नंबर पर कॉल करें हालांकि कलेक्टर ने शिकायत करने वाले विनोद बघेल को जल्द उचित कार्रवाई करने की आश्वासन भी दिया है मालूम हो कि विनोद बघेल द्वारा खोरसी मुड़पार में कुछ दिनों पहले ही रात में अवैध बोर खनन करते हुए एक गाड़ी को पकड़ा गया था जिसका नम्बर KA 51 MA 9799 हैँ लिखित शिकायत में गाड़ी का नंबर भी मेंशन किया गया है देखना होगा इस पर कब तक कार्रवाई होती है और विनोद बघेल को कब न्याय मिलता हैँ।

Related Articles

Back to top button