CG – हायर सेकेण्डरी स्कूल हरवेल में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित…

हायर सेकेण्डरी स्कूल हरवेल में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल प्रांगण में आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा 9वीं का परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिशत 78.43 प्रतिशत रहा कक्षा में प्रथम स्थान पर कु. देविका 71.33 प्रतिशत और द्वितीय स्थान पर फुलो यादव 67.83 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर कु. हेमनश्वरी 64.67 प्रतिशत प्राप्त की है।
इसी तरह कक्षा 11वीं में परीक्षा में उत्तीर्ण का प्रतिशत 94.2 रहा। कक्षा में प्रथम स्थान पर कला संकाय में जागेश कुमार 66 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर चन्द्रिका पिता बंशीलाल 57.2 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान में दिपेश कुमार 49.6 प्रतिशत इसी प्रकार विज्ञान संकाय में कु. संजना प्रथम स्था 75.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर कु. सविता 65.4 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर कु. रितु 64.2 प्रतिशत प्राप्त किए है।
इसी तरह विद्यार्थियों को अंक सूची का वितरण किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्षता धनु पटेल के हाथों में किया गया
इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में अच्छे अंक से उत्तीर्ण बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कम अंक या अनुत्तीर्ण बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताकर हताश न होने की प्रेरणा दी।साथ असफलता को स्वीकार कर सफल होने के लिए पुनः मेहनत करने की सीख दी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इसमें संस्था के शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनु राम पटेल, सरपंच महेश नेताम, ग्राम के गणमान्य नागरिक सोपसिंह नेताम, उप प्राचार्य रामसाय नाग, गजेन्द्र कुमार गंगबेर, गुलशन मरकाम, भागवती भेड़िया, राजकुमार, जितेन्द्र बोध, सरिता मरकाम एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।