CG – रात के अंधेले में बाइक में करते थे लूट, 02 आरोपी गिरफ्तार…

लूट के दो आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
रात के अंधेले में बाइक में करते थे लूट
दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
आरोपियो के कब्जे से लुटे गए एक नग one प्लस मोबाइल किमती 7,000/- रु. तथा घटना में प्रयुक्त किए गए मोटर साईकिल को किया गया जप्त
नाम आरोपी :- (1) हेमंत दास पिता नरहरी दास उम्र 24 वर्ष निवासी धरमपुरा नम्बर 01 जगदलपुर
(2) गुलशन बघेल उर्फ़ रफ्तार पिता सेमसन बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी भेलवापदर कोंडागांव
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अविनाश हॉटल के पीछे गली में लूट करने के 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी मनोज पोड़ियामी थाना बोधघाट में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.03.25 के रात्री लगभग 23:50 बजे वह अपना काम ख़तम करके वापस अपने निवास स्थान पैदल जा रहा था तभी अविनाश हॉटल के पीछे गली में दो व्यक्ति अपने काली कलर की गाड़ी में अचानक आकर प्रार्थी के साथ हाँथ झापड़ से मारपीट कर प्रार्थी के पास रखे one प्लस मोबाइल एवं नगदी रकम 5,00/- रु. कुल किमती 7,500 रु. को लूट कर ले गए है, रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में प्रार्थी एवं आसपास के लोगो के बयान, घटना स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, एवं घटना स्थान का टावर डंप का बारीकी से अवलोकन किया, अवलोकन पश्चात् संदेह के आधार (1) हेमंत दास पिता नरहरी दास उम्र 24 वर्ष, निवासी धरमपुरा 01 जगदलपुर, (2) गुलशन बघेल उर्फ़ रफ़्तार पिता सैमसन उम्र 24 वर्ष निवासी भेलवापदर कोंडागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन लोगो के द्वारा अपराध करना कबूल करने से लुटे हुए मोबाइल और 500/ रुपए को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से उक्त आरोपीगण को आज दिनांक 29.04.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर
स. उ. नि. – सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. – नितेश मेश्राम
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, नारायण कलामे, राकेश मंडावी