मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यार्थियों के साल भर के मेहनत का नतीजा आया जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सारे कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया इस दौरान स्कूल में पूरी स्टाफ के साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे प्रिंसिपल प्रदीप वैष्णव ने बताया कि रिजल्ट आने के पहले सभी बच्चों के मन में एक उत्सुकता रहती है और डर भी बना रहता है कि किसी का रिजल्ट बिगड़ ना जाए जब हम बच्चे थे और पढ़ाई कर रहे थे तब एग्जाम देने के बाद रिजल्ट देखने का या जारी होने का समय आता था तो हमारे मन में भी डर बना रहता था लेकिन हमारे स्कूल के बच्चों में पढ़ाई को लेकर भारी ऊर्जा भरा हुआ है और सभी का रिजल्ट देखने लायक आया है आपको बताते चलें की पिछले साल पुरे स्कूल में लड़कियों नें ही टॉप पर कब्ज़ा किया हुआ था और इस साल भी बालिकाओं नें ही बाजी मारी हैँ वही स्कूल के एनएसएस प्रभारी नापित सर नें कहा की हमारे स्कूल के बच्चे बहुत मेहनती हैँ और पुरे लगन से साल भर मेहनत करते हैँ और यही कारण हैँ की हम सभी शिक्षकों कों पूरा विश्वास था की इनका रिजल्ट नहीं बिगड़ेगा जितनी चिंता छात्र छात्राओं कों होती हैँ परीक्षा परिणाम कों लेकर उतनी ही फिक्र शिक्षकों कों भी होती हैँ क्यों की अगर बच्चों का परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं आता तो कही ना कही उनके क्लास टीचर कों ही जवाब देना होता हैँ।