राष्ट्रीय कराते चैंपियनशीप 2025 में सांदीपनि के खिलाड़ियों नें लहराया परचम हुआ शानदार स्वागत पढ़े पूरी ख़बर
मस्तुरी – इंडिया स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा आयोजित 7 वां राष्ट्रीय कराते चैंपियनशीप 2025 हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्ड्री के खिलाड़ियों ने किया। सभी खिलाड़ियों ने सदभावपूर्ण खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भिन्न-भिन्न भार वर्ग के अंतर्गत प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।
खिलाडियों में सुखप्रीत कौर (रजत पदक), वंश पाटले (रजत पदक), संशुभपाटले (कांस्य पदक), सात्विक कुर्रे (कांस्य पदक), दक्ष साहू (कांस्य पदक), श्रेयांश ओझा (कांस्य पदक), अनुकूल सिंह (कांस्य पदक), ने पदकों की झड़ी लगाते हुए सांदीपनी परिवार को गौरवान्वित किया।
उक्त प्रतियोगिता उत्तराखंड के हरिद्वार में को आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ टीम की वापसी पर बिलासपुर स्टेशन में खिलाड़ियों का स्वागत करने व शुभकामनाएं देने फरीदा बेगम, रविकांत सोनी, संध्या, सुष्मिता, मानिक ओझा, अभिषेक के अतिरिक्त अभिभावक भोलाराम साहू, गोविंदराम सुशीला पाटले, प्रेक्षणा पाटले, कृपाराम भारद्वाज, पूनम खलको एवं प्रीति सोनी उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर संस्था प्रमुख महेन्द्र चौबे प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की कराते कोच फिजा बानी की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।