अन्य ख़बरें

पटवारी, लेखपाल एवं बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्यवाही विभाग में मचा हड़कंप।

Patwari, Lekhpal and Babu arrested taking bribe, ACB action creates panic in the department


सरगुजा सितेश सिरदार:–शहर में लागातार रिश्वतखोरों पर कार्यवाही हो रही हैं परंतु लागातार कई वर्षो से रिश्वतखोरी के आदत से लाचार अब खाली हाथ काम करने कों तैयार ही नहीं हो रहे हैं और ना ही इन्हे किसी कार्यवाही का भय सता रहा हैं ऐसा प्रतीत हो रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ लेखापाल व बाबू को अम्बिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है जिससे विभाग में हड़कंप मच गया हैं ।
बता दें की पकड़े गए लेखापाल नंद राम पैंकरा व संगठक पद पर पदस्थ बाबू कौशलेन्द्र पाण्डेय द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों से उनका टीए बिल पास कराने के एवज में बतौर रिश्वत पैसों की मांग की गई थी जिसकी शिकायत एसीबी के पास की गई।

प्राप्त शिकायत के बाद एसीबी की टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।

ठीक ऐसा ही रिश्वत खोरी का मामला सूरजपुर जिले के नेवरा के रहने वाले पटवारी भानु प्रताप सोनी जो की हल्का नम्बर 05 डुमरिया में पदस्थ है के द्वारा ग्रामीण से 20 हजार रूपये की रिश्वत चौहद्दी बनाने के नाम पर मांगी गई थी ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत के बाद आज एसीबी अम्बिकापुर की टीम ने पटवारी को भी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button