छत्तीसगढ़

कक्षा 5वी और 8वी की परीक्षा परिणाम हुआ जारी छत्रपति शिवाजी स्कूल में इन बच्चों नें कमाया नाम प्रिंसिपल मोहित नें कही ये बात जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी ब्लॉक में वैसे तो कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान हैं पर एक स्कूल ऐसा हैं जहाँ के बच्चों से मिल कर लगेगा की सच में यहाँ शिक्षक मेहनत कर रहे हैं सच में इनकों बच्चों की भविष्य की चिंता हैं हम बात कर रहें हैं भटचौरा स्थित छत्रपति शिवाजी विद्यालय की जहाँ इस साल कक्षा 5वी और 8वी की परीक्षा परिणाम आते ही सभी के चेहरे खिल गए इस दौरान पूरा स्कूल स्टॉफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें प्रिंसिपल मोहित नें इस दौरान सभी बच्चों कों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज दिन है परीक्षा परिणाम का बच्चों के साल भर के प्रयास का परीक्षा परिणाम का दिन जब आता है बच्चों का मन एकदम सहम जाता है बच्चों से ज्यादा अभिभावकों को डर सताता है परीक्षा के बाद परिणाम का डर सभी के दिलों में घर कर जाता है डर समाप्त उस दिन होता है जिस दिन परीक्षा परिणाम आता है परिणाम की घोषणा से पहले ही बच्चों से ज्यादा अभिभावकों को डर सताता है कक्षा में पहुँचकर परीक्षा परिणाम जब वह पाता है अध्यापक के मुख से बच्चे की प्रशंसा सुनकर अभिभावक नम जाते है वात्सल्य उमड़कर उसके मुखमंडल पर उभर आता है अध्यापक के हाथ से जब बच्चा परीक्षा परिणाम के साथ सर्टिफिकेट पाता है इसलिए तो ईश्वर से पहले आदर का पात्र गुरु ही सबसे पहले है ,क्योंकि वह कोरे दीपक में ज्ञान की ज्योति जलाता है मूढ़ इंसान को भी वह गूढ़ बनाता है आपका पढ़ाया आज रंग लाया है तभी तो मेरा बच्चा अव्वल आया है प्रिंसिपल मोहित नें आगे कहा की आप सभी बच्चों कों बधाई और आगे की कक्षाओं के लिए शुभकामनाए

ये रहें इस साल स्कूल के टॉपर्स

छत्रपति शिवाजी स्कूल के कक्षा 5वी के टॉपर्स

1 आदर्श नेताम 97.50%
2 ईशा क. पटेल 89%
3 संस्कार मरावी 88%

छत्र पति शिवाजी स्कूल के कक्षा 8वी के टॉपर्स

1 सूर्यप्रकाश 91.17
2 भूमिका सेन 86%
3 अस्मित पटेल 79.17

Related Articles

Back to top button